Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को होना है लिहाजा पूरी व्यवस्था चौकस कर ली गई है। गुरुवार को बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होनी है लिहाजा गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने फोन नंबर के साथ-साथ ई-मेल आईडी और फैक्स नंबर भी जारी कर दिया है ताकि शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जा सके।
Bihar Election : चुनाव आयोग ने जारी किया फोन नंबर
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गये नंबर्स पर आने वाली शिकायतें बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के कार्यालय में बनाए गये कंट्रोल रूम को मिलेगी और फिर उन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इलेक्शन कमीशन ने शिकायत और सूचना के लिए 0612-2824001 फोन नंबर जारी किया है।


फैक्स नंबर और ई-मेल कर लें नोट
इसके साथ ही अगर फैक्स करना हो तो फिर 0612-2215611 पर भेजना होगा। अगर कोई सूचना या शिकायतों के संबंध में ई-मेल करना चाहता है तो फिर उसे ceo_bihar@eci.gov.in या फिर ceobihar@gmail.com पर मेल भेजा जा सकेगा। फिलहाल शांतिपूर्ण मतदान के लिए वोटिंग वाले इलाकों में बड़ी संख्या में केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गये हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिलेंगे।

