Homeक्राइमBSSC Paper Leak: इस जिले से ली'क हुआ BSSC का पेपर!, EOU...

BSSC Paper Leak: इस जिले से ली’क हुआ BSSC का पेपर!, EOU को मिली बड़ी लीड, ये है सेंटर प्वाइंट

PATNA : बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC Paper Leak) पेपर ली’क मामले में EOU को बड़ी लीड मिली है। पेपर ली’क (BSSC Paper leak) के इस मामले को काफी हद तक सुलझा भी लिया गया है। आर्थिक अ’पराध इकाई ने इस मा’मले में बिहार के कई जिलों में छा’पेमारी की है और कुल 4 लोगों को इस मामले में अपने क’ब्जे में लिया है।

पेपरली’क का ये है सेंटर प्वाइंट!

सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि BSSC पेपरली’क कां’ड (BSSC Paper Leak) का सेंटर प्वाइंट मोतिहारी है, जहां से शुक्रवार को पेपर ली’क हुआ था। EOU की टीम ने इस सिलसिले में मोतिहारी, सुपौल और पटना में भी रे’ड मारी है। EOU ने इस पूरे मा’मले में दो सगे भाई और एक इनविजिलेटर को कब्जे में लिया है।

दरअसल, मोतिहारी के शांतिपुर क्षेत्र में शांति निकेतन जुबली स्कूल है, जहां BSSC परीक्षा का सेंटर बनाया गया था। सूत्रों के मुताबिक इसी विद्यालय से पेपर ली’क (BSSC Paper Leak) हुआ था। बताया जा रहा है कि सुपौल के रहने वाले एक परीक्षार्थी ने बड़ी चा’लाकी से मोबाइल सेंटर के अंदर ले गया था और फिर कैंपस के अंदर घूमा।

ये भी पढ़ें : BREAKING : बिहार के इस जिले में भीषण अग्निकांड, कई घर जलकर खाक, मची अफरा-तफरी

BSSC पेपर ली’क

इनकी भी है सं’लिप्तता

जब क्वेश्चन पेपर इसके हाथ में आया तो बहुत ही सा’वधानी बरतते हुए इसने अपने मोबाइल से क्वेश्चन पेपर के हर पेज का फोटो खींचा और उसे किसी को भेज दिया। फिर एग्जाम ख’त्म होते ही उसने मोतिहारी छोड़ दिया और सुपौल के लिए निकल गया। जब EOU की टीम जां’च करते हुए मोतिहारी पहुंची और स्कूल में लगे CCTV के फुटेज को खं’गाला तो अजय की ह’रकतें संदिग्ध दिखीं।

पूछताछ जारी

जब EOU की टीम ने पेपर ली’क करने वाले की पहचान की तो दूसरी टीम को इसके पीछे सुपौल भेज दिया। शुक्रवार की देर रात को जां’च करते हुए टीम के हाथ कुछ और स’बूत लगे, जिससे पता चला कि पेपर ली’क करने में वह अकेले नहीं है। इसका सगा भाई भी इसमें शामिल है। मिल रहे सबूतों के आधार पर उसे भी क’ब्जे में ले लिया गया। इसके साथ ही एक और शख्स को क’ब्जे में लिया गया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल ये बड़ा स’वाल खड़ा हो रहा है कि कैसे परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल ले जाने दिया गया। इस सवाल का जवाब EOU भी तला’श रही है लिहाजा इनविजिलेटर को भी क’ब्जे में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments