Ashwini Chaubey : नीतीश कुमार को अश्विनी चौबे का चैलेंज, कहा : दम है तो करा लें सीबीआई जांच

Ashwini Chaubey : बिहार के भागलपुर में पुल टूटने की घटना के बाद सियासत चरम पर है। अगुआनी पुल भरभराकर टूटने के बाद अब बीजेपी नीतीश सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में जुट गई है। इस मुद्दे पर अब केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Chaubey) बिहार के सीएम नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है।
हाइलाइट्स
नीतीश को अश्विनी चौबे का खुला चैलेंज
केन्द्रीय राज्य मंत्री और बक्सर सांसद अश्विनी चौबे (Ashwini Chaubey) ने भागलपुर में भरभराकर गिरे पुल को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली है। बक्सर के ब्रह्मपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए अश्विनी चौबे ने पुल टूटने की घटना को लेकर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
ये भी पढ़ें : Nitish Cabinet Meeting : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 10 एजेंडों पर लगी मुहर, जनहित में सरकार ने लिया बड़ा फैसला

‘मामले की हो सीबीआई जांच’
अश्विनी चौबे (Ashwini Chaubey) ने कहा कि अगर नीतीश कुमार में जरा सी भी नैतिकता बची हो तो इस्तीफा देकर CBI जांच करा लें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अश्विनी चौबे यहीं नहीं रूके और कहा कि सालभर में दो बार पुल का टूट जाना बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार को दर्शाता है।


अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को जांच का जिम्मा सौंपने पर सवाल खड़ा किया और कहा कि इस मामले की भला वो क्या जांच करेंगे?।