BIHAR में श’राब त’स्करों ने ढूंढा होम डिलिवरी का नया तरीका, उत्पाद विभाग और पुलिस भी देखकर हैरान

HAJIPUR : बिहार में पूरी तरह से श’राबबं’दी (Liquor Ban In Bihar) है लेकिन फिर भी श’राब मा’फिया (liquor mafia) होम डिलिवरी को लेकर नायाब तरीकों का ईजाद कर रहे हैं और पुलिस महकमे को चकमा देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। श’राब मा’फियाओं के इन नये तरीकों को देखकर उत्पाद विभाग (Excise Department) और पुलिस (Bihar Police) भी हैरान-प’रेशान है।
नये-नये तरीकों से हो रही होम डिलिवरी
फिलहाल हाजीपुर (Hajipur) के नगर थाना क्षेत्र के पातालेश्वर नाथ मंदिर (Pataleshwarnath Temple in Hajipur) के पास उत्पाद विभाग ने एक ऐसे शख्स को श’राब के साथ गि’रफ्तार किया है, जो रोजाना सुबह-सुबह अख़बार के साथ तो शाम को पिज्जा के साथ श’राब की होम डिलिवरी करता था। गि’रफ्तार किए गये आ’रोपी से पूछताछ की जा रही है और उत्पाद विभाग के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी पूरे नेटवर्क को खं’गालने में जुट गये हैं।
ये भी पढ़ें : BIHAR में कोरोना की चौथी लहर को लेकर अलर्ट, सामने खड़ी है दोहरी चुनौती, एक्शन में सरकार

ये भी पढ़ें : बिहार में लोहार जाति को लगा बड़ा झटका, ST की सुविधा से हुए बाहर, सरकार ने जारी की अधिसूचना
25 लीटर श’राब ब’रामद
ये पूरा मा’मला हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पातालेश्वर नाथ मंदिर के पास अख़बार बेच रहे एक युवक की जब तला’शी ली गई तो उसके पास से 25 लीटर श’राब ब’रामद किया गया। इस बारे में उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे को गु’प्त सूचना मिली थी।
इस संबंध में उन्हें बताया गया था कि शहर के कई क्षेत्रों में अलग-अलग तरीकों से श’राब की होम डिलीवरी की जा रही है। इस सूचना के बाद उत्पाद अधीक्षक ने उत्पाद अवर निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर धं’धेबा’ज के पीछे लगा दिया था।
ये भी पढ़ें : झारखण्ड के धनबाद में हुआ बड़ा हादसा, अवैध कोयला खदान धंसी, 50 से अधिक लोगों के दबने की आशंका
गुप्त सूचना के आधार पर का’र्रवाई
गुप्त सूचना के बाद जां’च-प’ड़ताल के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहले से मौजूद थी। जैसे ही अख़बार बेचने के बहाने धं’धेबाज होम डिलीवरी देने आया तो उत्पाद विभाग की टीम ने उसे मौके पर ही द’बोच लिया। गि’रफ्तार किए गये शख्स की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय के रहने वाले संजय कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल संजय से पूछताछ जारी है।