Homeक्राइमBIHAR : कु'ख्यात ट्रेन लु'टेरा गि'रफ्तार, बड़ी वा'रदात को अंजाम देने की...

BIHAR : कु’ख्यात ट्रेन लु’टेरा गि’रफ्तार, बड़ी वा’रदात को अंजाम देने की फिराक में था मुख्य स’रगना

BUXAR : बिहार के सीमावर्ती जिले बक्सर में RPF और GRP को बड़ी कामयाबी मिली है। आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेन लू’टकां’ड के मुख्य स’रगना को ध’र-द’बोचा है और उसके पास से ह’थियार के साथ का’रतूस भी ब’रामद किया गया है।

कु’ख्यात ट्रेन लु’टेरा गि’रफ्तार

ट्रेन लू’टकां’ड के मुख्य सरगना का नाम अशोक यादव बताया जा रहा है। वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चक्रहंसी गांव का निवासी है। वह महानंदा एक्सप्रेस में हुई लू’ट का वह मुख्य स’रगना था। उस मामले में उसे जे’ल हुई थी। जे’ल से छूट कर आने के बाद वह अपने गैंग के साथ चो’री और लू’ट की छोटी-मोटी घ’टनाओं को अंजाम देता था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आ’पराधिक मा’मले दर्ज हैं।

बताया जा रहा है कि अकेले बक्सर जीआरपी थाने में ही उसके खिलाफ 4 मा’मले दर्ज हैं। इस पूरे मा’मले में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि अशोक यादव का बक्सर जीआरपी थाने में रिकॉर्ड खंगाला गया तो वह कई चो’रियों, लू’ट एवं आ’र्म्स एक्ट के मामले में जे’ल जा चुका है। गुरुवार की रात भी वह किसी अ’पराध को अंजाम देने के इरादे से प्लेटफॉर्म पर घूम रहा था, तभी आरपीएफ ने उसे द’बोच लिया।

जीआरपी की माने तो जवान जब रात में गश्त लगा रहे थे, उसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 के पश्चिमी छोर पर बने यात्री शेड से पश्चिम अशोक यादव सं’दिग्ध स्थिति में घूमता पाया गया। उस वक्त रात 2 बजे के करीब गाड़ी संख्या – 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 2 से रवाना हो रही थी, उसी प्लेटफॉर्म पर सं’दिग्ध अवस्था में घूम रहे अशोक पर सं’देह होने पर रोका गया तो वह तेजी से भा’गने लगा, जिसे घे’रकर पकड़ लिया गया। उसके पास से कमर में छिपाकर रखा गया एक 315 बोर का देसी क’ट्टा, तीन का’रतूस, लगभग 15 इंच का एक धा’रदार ह’थियार और एक की पैड वाला मोबाइल फोन ज’ब्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments