बिहार
Bihar Monsoon Live : 14 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट, इस दिन तक होगी झमाझम बारिश

Bihar Monsoon Live : बिहार के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है और मौसम सुहावना हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 6 जिलों के लिए ऑरेंज तो 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
14 जिलों के लिए अलर्ट Bihar Monsoon Live
मौसम विभाग की माने तो औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, अरवल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें : खाता, खेसरा, रकबा जैसी गलतियां होंगी ठीक, इस दिन से राजस्व महाअभियान की होगी शुरुआत, घर-घर पहुंचेगी टीम
इस दिन तक होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बने रहने की वजह से 5 अगस्त तक कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है।
