IND vs SA ODI Squad : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। बड़ी बात ये है कि चोटिल शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
IND vs SA ODI Squad : ये बड़े खिलाड़ी बाहर
वहीं, श्रेयस अय्यर और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस सीरीज से बाहर हैं। इसके साथ ही पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में शामिल हैं, जो करीब 9 महीने बाद भारत में खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में खेलते हुए दिखेंगे।

यशस्वी, तिलक वर्मा और गायकवाड़ टीम में
बैटिंग की बात करें तो रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते दिखाई देंगे। इसके साथ ही धांसू बल्लेबाज तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को भी वन-डे टीम में शामिल किया गया है। बतौर विकेटकीपर केएल राहुल के साथ ऋषभ पंत भी टीम में हैं। वहीं, बतौर बैटर ध्रुव जुरेल को भी टीम में शामिल किया गया है।

हरफनमौला खिलाड़ियों की बात करें तो नीतीश कुमार रेड्डी के साथ वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा टीम में हैं। तेज गेंदबाजों में जयप्रीत बुमराह और मो. सिराज को रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा को मौका दिया गया है। मोहम्मद शमी को फिर एक बार मौका नहीं मिला है। स्पिनर्स में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर टीम में हैं।

इस प्रकार है टीम इंडिया स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
