PATNA : बिहार के सियासी दलों की तरफ से दी जाने वाली इफ्तार पार्टी का सिलसिला लगातार जारी है। लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की पार्टी आरजेडी (Rjd) के बाद अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (Jdu) की बारी है लिहाजा अभी से ही इस इफ्तार पार्टी को लेकर बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है।
जेडीयू के इफ्तार के लिए न्योता
दरअसल, बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी (Iftar Party) का आयोजन किया गया था, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। वे पैदल ही राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे और दावत में सम्मिलित हुए थे। अब सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की तरफ से गुरुवार को यानी 28 अप्रैल को हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। इस पार्टी में लालू परिवार को भी न्योता दिया गया है।
लालू-राबड़ी समेत पूरे परिवार को न्योता
बताया जा रहा है कि इस इफ्तार पार्टी के लिए लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत और भी कई लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। विदित है कि JDU के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज की ओर से गुरुवार को इफ्तार दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : इंसानों पर नये वायरस का हमला, खुलासे के बाद दुनियाभर में मचा हड़कंप
गौरतलब है कि इस इफ्तार पार्टी के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकि पिछली दफा 2017 में जब नीतीश कुमार इफ्तार में शामिल हुए थे, तब बिहार में सरकार बदल गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने राजनीतिक दांव के लिए जाने जाते हैं। राजनीतिक अस्थिरता के दौर में जिस गर्मजोशी से नीतीश कुमार लालू परिवार से मिले, उससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
