Nita Ambani Royal Look : नीता अंबानी ने भारत के कलाकारों और कारीगरों के सम्मान में मुंबई स्थित ईरोस के स्वदेश फ्लैगशिप स्टोर पर एक खास समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वदेश की पीकॉक ब्लू (मोर-नीले) रंग की बनारसी साड़ी पहनी, जिस पर बारीक मीना कारीगरी और पारंपरिक कढ़ुआ बुनाई की गई थी।
Nita Ambani Royal Look : नीता अंबानी का शाही अंदाज़
इस खास मौके के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार किया गया उनका ब्लाउज़ पोल्की बॉर्डर, हाथ से पेंट किए गए देवी-देवताओं के चित्र वाले बटन और उनकी निजी कलेक्शन से चुने गए पुराने स्पिनेल टैसल से सजा था।

100 साल से भी पुराने एंटीक कुंदन पोल्की ईयररिंग्स, स्वदेश की हस्तनिर्मित जड़ाऊ बर्ड रिंग और अपनी मां से मिला विरासती हाथफूल उनके लुक को और भी खास बना रहा था। यह हाथफूल परिवार की एक अनमोल धरोहर है।
