PM Modi : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचंड जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गदगद है। बिहार चुनाव के नतीजे घोषित होने के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार की जमकर सराहना की और कहा कि बिहार आज दुनिया भर में छाया हुआ है।
PM Modi : प्रचंड जीत से पीएम मोदी गदगद
गुजरात के सूरत में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बिहार आज दुनिया भर में छाया हुआ है। आप दुनिया में कहीं भी जाइए, बिहार की टैलेंट आपको नजर आएगी। अब बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने का मिजाज दिखा रहा है। इस चुनाव में उस मिजाज के दर्शन हुए हैं। महिला-युवा, यह एक ऐसा ‘MY’ कॉम्बिनेशन बना है, जिसने आने वाले अनेक दशकों की राजनीति की नींव मजबूत कर दी है।”

“हमारा एक ही मंत्र – भारत का विकास”
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि “आप भी जानते हैं और बिहार के लोग भी जानते हैं कि हम वो पार्टी हैं, जब आपने हमें गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में भी काम दिया था, तब भी हमारा एक मंत्र था कि भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास। हमारी मूलभूत सोच रही है – नेशन फर्स्ट…हिंदुस्तान का हर कोना, हिंदुस्तान का हर राज्य, हर भाषा-भाषी नागरिक, ये हमारे लिए पूजनीय है, वंदनीय है इसलिए बिहार का भी गौरव करना, बिहार के सामर्थ्य को स्वीकार करना, यह हमारे लिए बहुत सहज बात है।”

‘बिहार के लोगों से मिले बिना जाना मतलब यात्रा अधूरी’
प्रधानमंत्री ने कहा कि “बिहार का ऐतिहासिक विजय हुआ हो और अगर हम सूरत से आगे जा रहे हों और बिहार के लोगों से मिले बिना जाएं तो लगता है यात्रा अधूरी रह गई है इसलिए गुजरात में रहने वाले और खासकर सूरत में रहने वाले मेरे बिहारी भाइयों का हक बनता है और इसलिए मेरी स्वाभाविक जिम्मेदारी भी बनती है कि आप लोगों के बीच आकर के इस विजयोत्सव के कुछ पल का मैं भी हिस्सा बनूं।”

‘बिहार ने जातिवाद को नकारा’
इसके साथ ही उन्होंने जातिवाद के नाम पर सियासत करने वालों पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में कई जमानती नेता वहां जाकर जातिवाद का भाषण देते रहते थे। पूरी ताकत से जातिवाद का जहर फैलाते रहते थे। पुराने जमाने से उन्हें लगता था कि इससे उनका खेल हो जाएगा लेकिन इस बार बिहार ने चुनाव में जातिवाद के जहर को पूरी तरह नकार दिया है। ये देश के लिए बहुत उज्ज्वल संदेश है।
गौरतलब है कि इस रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी और अन्य नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।
