बिहार

Weather Alert : अगले तीन घंटे में इन 6 जिलों में होगी बारिश, तेज हवाओं के साथ-साथ वज्रपात का भी अलर्ट

Weather Alert : बिहार के 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन घंटों में झमझाम बारिश होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने मेघ-गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन घंटों में औरंगाबाद, लखीसराय, कैमूर, रोहतास, जमुई और बांका जिले के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान इन जगहों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें : 4 boys drown in river : नदी की तेज धारा में डूबे 4 लड़के, इलाके में मची चीख-पुकार, बुलाई गई NDRF की टीम

Weather Alert
Weather Alert

इस संबंध में विभाग ने गाइडलाइन भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक तेज हवाओं और आंधी के दौरान पेड़ या पुराने मकानों के पास खड़े न हों। किसान अपने खेतों में काम रोक दें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। बारिश और बिजली से बचाव के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। सड़क पर चलते समय सतर्कता बरतें और बिजली के खंभों या तारों से दूर रहें।

Weather Alert
Weather Alert

मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह चेतावनी अचानक बदलते मौसम की स्थिति को देखते हुए जारी की गई है इसलिए लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग की वेबसाइट व सोशल मीडिया पर समय-समय पर अपडेट लेते रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button