Weather Alert : अगले तीन घंटे में इन 6 जिलों में होगी बारिश, तेज हवाओं के साथ-साथ वज्रपात का भी अलर्ट

Weather Alert : बिहार के 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन घंटों में झमझाम बारिश होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने मेघ-गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है।
Weather Alert for Bihar
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन घंटों में औरंगाबाद, लखीसराय, कैमूर, रोहतास, जमुई और बांका जिले के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान इन जगहों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें : 4 boys drown in river : नदी की तेज धारा में डूबे 4 लड़के, इलाके में मची चीख-पुकार, बुलाई गई NDRF की टीम

मौसम विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
इस संबंध में विभाग ने गाइडलाइन भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक तेज हवाओं और आंधी के दौरान पेड़ या पुराने मकानों के पास खड़े न हों। किसान अपने खेतों में काम रोक दें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। बारिश और बिजली से बचाव के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। सड़क पर चलते समय सतर्कता बरतें और बिजली के खंभों या तारों से दूर रहें।

लोगों को सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह चेतावनी अचानक बदलते मौसम की स्थिति को देखते हुए जारी की गई है इसलिए लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग की वेबसाइट व सोशल मीडिया पर समय-समय पर अपडेट लेते रहें।