Weather alert : अगले 2 घंटे में बिहार के इन 15 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Weather alert : बिहार में मौसम का मिजाज एकबार फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है कि अगले 2 से 3 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।
Weather alert in Bihar
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 घंटे में बिहार के पूर्णिया, जहानाबाद, गया, भागलपुर, कटिहार, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर और सीवान जिले में खतरों के बादल मंडरा रहे हैं। इसके साथ ही यहां मेघ-गर्जन और तेज हवा चलने के आसार हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि तेज हवाओं और आंधी के दौरान पेड़ या पुराने मकानों के पास खड़े न हों। किसान अपने खेतों में काम रोक दें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। बारिश और बिजली से बचाव के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। सड़क पर चलते समय सतर्कता बरतें और बिजली के खंभों या तारों से दूर रहें।
ये भी पढ़ें : तमन्ना भाटिया का नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश, करोड़ों का घर..लग्जरी कारें, जीती हैं रॉयल लाइफ

लोगों को सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह चेतावनी अचानक बदलते मौसम की स्थिति को देखते हुए जारी की गई है इसलिए लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग की वेबसाइट व सोशल मीडिया पर समय-समय पर अपडेट लेते रहें।
