4 boys drown in river : नदी की तेज धारा में डूबे 4 लड़के, इलाके में मची चीख-पुकार, बुलाई गई NDRF की टीम

4 boys drown in river : झारखण्ड के दुमका में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां मयूराक्षी नदी में चार किशोर डूब गये हैं। इनमें से एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गयी है।
4 boys drown in river
ये हादसा झारखण्ड के दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र की है, जहां चारों दोस्त स्नान करने के लिए गये थे। नहाने के बाद जब वे घर वापस नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की और पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस ने तलाशी के दौरान नदी किनारे से कपड़े बरामद किए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोताखोरों को नदी में उतारा तो एक शव बरामद किया गया। वहीं, अन्य की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें : PM मोदी को गाली देने पर भड़के BJP कार्यकर्ता, कांग्रेस दफ्तर के बाहर भारी बवाल, चले डंडे-हुआ पथराव

बुलाई गई NDRF की टीम
वहीं, देवघर से एनडीआरएफ की टीम भी बुलायी गयी है। जानकारी के मुताबिक चारों दोस्त दुमका के सेंट जोसेफ स्कूल से हाई स्कूल का एग्जाम पास किए थे।
ये भी पढ़ें : मंत्री हफीजुल हसन की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम रेफर
