Amit Shah on Delhi Blast : दिल्ली के लाल किला के पास हुए जोरदार ब्लास्ट में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट है। वहीं, केन्द्र सरकार के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। इस मामले पर अब से कुछ देर पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। वहीं, घायलों की मिजाजपुर्सी के लिए वे दिल्ली के LNJP अस्पताल भी पहुंच गये हैं।
Amit Shah on Delhi Blast : घटनास्थल पर जाएंगे गृहमंत्री
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि “आज शाम लगभग 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफ़िक सिग्नल पर एक हुंडई i20 गाड़ी में विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है।

गहन जांच में जुटी NSG और NIA
इसके साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। NSG और NIA की टीमों ने FSL के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आसपास के सभी CCTV कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

अमित शाह ने कहा कि मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे। मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊंगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा।”

