Lalu Yadav : बिहार के चुनावी समर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की भी एंट्री हो गई है। सोमवार को लालू प्रसाद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार चुनाव प्रचार किया। वे दानापुर से आरजेडी कैंडिडेट और बाहुबली नेता रीतलाल यादव के लिए रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान लालू प्रसाद ने कहा कि इसबार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और 14 नवंबर को सरकार की विदाई हो जाएगी। चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है। महागठबंधन जीतेगा। बहुत भीड़ उमड़ रही है। जनता का प्यार तेजस्वी को मिलेगा।”

दानापुर में Lalu Yadav का रोड शो
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद का रोड दीघा से शुरू हुआ है, जो खगौल तक जाएगा। इस दौरान वे तकरीबन 15 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। इस रोड में लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती भी साथ हैं। गौरतलब है कि आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल यादव एक बिल्डर से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद हैं। रीतलाल यादव का सीधा मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव से है।

पीएम ने भी किया था रोड शो
विदित है कि रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राजधानी पटना में रोड शो किया था। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने उनका दीदार किया था। कई जगहों पर महिलाओं ने उनकी आरती भी उतारी थी।

