Nitish Kumar : बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। नीतीश कुमार को एकबार फिर जेडीयू विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। अब से थोड़ी देर पहले हुई मीटिंग में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया है। फिलहाल सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है।
Nitish Kumar : नीतीश कुमार चुने गये JDU विधायक दल के नेता
वहीं, बीजेपी में बड़े नेताओं की बैठक खत्म हो गई है। फिलहाल बीजेपी विधायक दल की बैठक हो रही है, जहां विधायक दल का नेता चुना जाएगा। गौरतलब है कि आज दिनभर बैठकों का दौर जारी रहेगा। दोपहर साढ़े तीन बजे विधानसभा स्थित सेंट्रल हॉल में एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी। एनडीए में शामिल सभी 5 दलों के विधायक नीतीश कुमार को नेता चुनेंगे। उसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे और मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्यपाल को इस्तीफा देंगे। साथ ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के सामने सरकार बनाने का दावा रखेंगे।

कल होगा शपथग्रहण
विदित है कि बिहार में शपथ ग्रहण का काउंटडाउन शुरू हो गया है। नीतीश कुमार गुरुवार को यानी कल सुबह साढ़े 11 बजे गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ एनडीए के विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। गांधी मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ-साथ कई बड़े नेता भी शामिल होंगे।

जेडीयू कोटे मंत्रियों की संभावित लिस्ट
वहीं, मंत्रियों की बात करें तो जेडीयू कोटे से जिन्हें मंत्री बनाया जा सकता है, उनमें विजय चौधरी, बिजेन्द्र यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, जमा खान, मदन सहनी, जयंत राज, महेश्वर हजारी, उमेश कुशवाहा, संतोष निराला, शालिनी मिश्रा, मंजीत सिंह, बुलो मंडल को मंत्री बनाया जा सकता है।

बीजेपी कोटे के मंत्रियों की संभावित लिस्ट
वहीं, बीजेपी कोटे से जिन्हें मंत्री बनाया जा सकता है, उनके संभावित नाम इस प्रकार है – सम्राट चौधरी, नितिन नवीन, मंगल पाण्डेय, मनोज शर्मा, रजनीश कुमार, रमा निषाद, रेणु देवी, नीतीश मिश्रा को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, हम से संतोष मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता के साथ -साथ लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
