Pawan Singh : भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह को धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि भोजपुरी सुपरस्टार को ये धमकी लॉरेंस गैंग की तरफ से मिली है, जिसमें कहा गया है कि अगर वे सलमान खान के साथ बिग बॉस के मंच पर दिखे तो आगे इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाएंगे।
Pawan Singh को धमकी
पवन सिंह की माने तो शनिवार को एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले शख्स ने धमकी देते हुए कहा कि हम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहे हैं। तुम्हें सलमान खान के साथ स्टेज साझा नहीं करना है। साथ में पवन सिंह से मोटी रकम की डिमांड की गई। पवन सिंह को मिली इस धमकी के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है।

गौरतलब है कि बिग बॉस 19 का रविवार की रात 9 बजे फिनाले है। इस फिनाले में विजेता की घोषणा शो के होस्ट सलमान खान करेंगे। इस शो में पवन सिंह को भी शामिल होना है लेकिन उससे पहले उन्हें धमकी भरा कॉल आया है।

Pawan Singh
बढ़ाई गई पवन सिंह की सुरक्षा
इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि उनसे मोटी रकम की डिमांड की गई है और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद पवन सिंह की सुरक्षा सख्त कर दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

