Rain Alert : बिहार में अगले 2 घंटे में इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, हो जाएं सावधान, अलर्ट जारी

Rain Alert : बिहार में मौसम का मिजाज एकबार फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है कि अगले 2 से 3 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।
Rain Alert in Bihar
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 घंटे में बिहार के गोपालगंज, सीवान, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, जमुई, सारण, मुजफ्फरपुर, रोहतास, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, औरंगाबाद जिले के कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही यहां मेघ-गर्जन और तेज हवा चलने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें : तेजप्रताप यादव ने गठबंधन के नाम का किया एलान, कहा : बिहार उनका परिवार, AI जनरेटेड वीडियो पर कांग्रेस पर बरसे

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि तेज हवाओं और आंधी के दौरान पेड़ या पुराने मकानों के पास खड़े न हों। किसान अपने खेतों में काम रोक दें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। बारिश और बिजली से बचाव के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। सड़क पर चलते समय सतर्कता बरतें और बिजली के खंभों या तारों से दूर रहें।

सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह चेतावनी अचानक बदलते मौसम की स्थिति को देखते हुए जारी की गई है इसलिए लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग की वेबसाइट व सोशल मीडिया पर समय-समय पर अपडेट लेते रहें।
