HomeबिहारWeather alert : छठ पूजा के दौरान इन जिलों में होगी बारिश,...

Weather alert : छठ पूजा के दौरान इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, गर्म कपड़ों की पड़ेगी जरूरत

Weather alert : बिहार में मौसम का मिजाज एकबार फिर बदलता दिख रहा है। मौसम विभाग की माने तो लोकआस्था के महापर्व छठ के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने (Weather alert) का पूर्वानुमान है, जिससे छठव्रतियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

छठ के दौरान Weather alert

मौसम विभाग के मुताबिक बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। सुबह में हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है। साथ ही अधिकांश जिलों में कुहासा भी देखने को मिल रहा है।

WEATHER ALERT
WEATHER ALERT

ये भी पढ़ें :  महागठबंधन के इन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस, बढ़ी सियासी हलचल

इस दिन इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो 27 अक्टूबर से कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। 27 अक्टूबर को ही बिहार के जमुई और भागलपुर इलाके में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, 28 अक्टूबर को बांका, नवादा और जमुई इलाके में बारिश हो सकती है। 29 अक्टूबर को बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश होगी। पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिले में भी मौसम का मिजाज बदलेगा।

WEATHER ALERT
WEATHER ALERT

संध्या अर्घ्य और प्रात: अर्घ्य के दौरान बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक नहाय-खाय और खरना के दिन मौसम सामान्य रहेगा लेकिन संध्या अर्घ्य और प्रात: अर्घ्य के दौरान मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी और बारिश हो सकती है, जिसके बाद ठंड और बढ़ जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments