Naxalite Surrender Plan : देशभर में लाल आतंक के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान के बाद महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ स्पेशल जोन कमिटी (MMC जोन) ने बड़े पैमाने पर सरेंडर करने का फैसला लिया है। इस संबंध में MMC जोन के नक्सलियों ने तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर आत्मसमर्पण करने की इच्छा जतायी है।
Naxalite Surrender Plan : तीन राज्यों के सीएम को लिखी चिट्ठी
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ स्पेशल जोन कमिटी (MMC जोन) के नक्सलियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु साय को एक पत्र भेजा है। नक्सलियों ने पत्र में अपने पुराने साथियों का जिक्र किया है और लिखा है कि वरिष्ठ साथियों महाराष्ट्र में आत्मसमर्पण करने वाले भूपति और छत्तीसगढ़ में सरेंडर करने वाले सतीश के नक्शेकदम पर चलते हुए हम भी आत्मसमर्पण करना चाहते हैं।

नक्सलियों ने मांगी डेडलाइन
हालांकि, MMC जोन के नक्सलियों ने एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए 15 फरवरी 2026 तक की डेडलाइन मांगी है और अनुरोध किया है कि इस डेडलाइन तक सुरक्षा बलों को किसी तरह का कोई ऑपरेशन नहीं करना चाहिए। नक्सलियों ने कुछ दिनों तक न्यूज़ नेटवर्क भी बंद करने की दरख्वास्त की है।

मास सरेंडर तारीख की जल्द करेंगे घोषणा
नक्सलियों ने ये भी लिखा है कि वे आगामी सालाना PLGA हफ्ता (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी वीक) इस साल नहीं मनाएंगे। उन्होंने सुरक्षा बलों से दरख्वास्त किया है कि इस दौरान हमारे खिलाफ सालाना ऑपरेशन भी न चलाएं। वे शीघ्र ही एक और पत्र भेजकर मास सरेंडर की तारीख की घोषणा करेंगे।
