Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। दोनों तरफ से सियासी बयानबाजी भी तेज हो गयी है। इस बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद के साथ-साथ तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का परिवार अब भी राजतंत्र के सपने देख रहा है जबकि बिहार में जनता मालिक है।
Bihar Election : टिन का चश्मा हटाए लालू परिवार
डिप्टी सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि लालू प्रसाद की फैमिली को टीन का चश्मा हटा लेना चाहिए क्योंकि बिहार में 13 इथेनॉल की फैक्ट्रियां लग चुकी है और पूरे देश में सबसे अधिक बॉटलिंग प्लांट बिहार में है। प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन विपक्ष केवल परिवारवाद और कुर्सी की राजनीति में उलझा है।”
ये भी पढ़ें : बस और ट्रक की सीधी टक्कर में 25 की मौत, 18 से अधिक लोग जख्मी, मची चीख-पुकार

तेजस्वी पर भी ली चुटकी
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा और कहा कि “लालू यादव कांग्रेस को टॉर्चर करके बेटे को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करा रहे हैं। बेटा खुद शपथ लेने की तारीख़ तय कर रहा है लेकिन बिहार की जनता सब देख रही है। लोकतंत्र में जनता ही अंतिम फैसला लेती है लिहाजा यहां राजतंत्र नहीं चलेगा।”
ये भी पढ़ें : बिहार में महिलाओं की बल्ले-बल्ले, कभी नहीं लौटाने होंगे 10 हजार रुपये

“कभी जलेबी छानते हैं तो कभी मछली पकड़ते हैं…”
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर भी सम्राट चौधरी ने चुटकी ली और कहा कि अब राहुल गांधी को कभी जलेबी छानना पड़ता है तो कभी मछली पकड़नी पड़ती है। जनता सब समझ रही है कि ये सब क्या है? गौरतलब है कि बिहार में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रहा है, वैसे ही सियासी पारा और चढ़ता जा रहा है।
