Bihar NDA Seat sharing : बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो गया है। इसकी घोषणा शनिवार शाम तक हो सकती है। सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल हो गये हैं। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की माने तो सीट शेयरिंग पर लगभग फैसला हो चुका है।
Bihar NDA Seat sharing : सबकुछ तय
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक दिल्ली या फिर पटना में सीट शेयरिंग की घोषणा हो सकती है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 13 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नाम का भी एलान हो जाएगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का टिकट 12 अक्टूबर तक फाइनल होगा।

रंग लायी धर्मेंद्र प्रधान और नित्यानंद राय की कोशिश
इस संबंध में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि NDA के घटक दलों के बीच बातचीत हो चुकी है। सीट शेयरिंग का मामला भी तकरीबन फाइनल है। गौरतलब है कि बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग के मसले पर चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की वजह से पेंच फंसा हुआ था लेकिन केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नित्यानंद राय की कोशिश की बदौलत लगभग इसे सुलझा लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नित्यानंद राय लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के घर तीन मर्तबा गये। वहीं, केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उनके साथ रहे।
