EOU Raid : राजधानी पटना में एकबार फिर भ्रष्ट अधिकारी पर नकेल कसी गई है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बड़ी कार्रवाई की है और अलग-अलग टीमें बनाकर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के पटना सहित 5 ठिकानों पर एकसाथ रेड मारी है। ईओयू की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
EOU Raid : 6 ठिकानों पर एकसाथ रेड
ये पूरा मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि ईओयू की कार्रवाई पटना के दानापुर गोला रोड में हो रही है। वहीं, रूपसपुर इलाके के राम जयपाल नगर में पुष्पक रेसिडेंसी अपार्टमेंट फ्लैट संख्या 203 में भी रेड जारी है। जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के 4 और गोपालगंज के 2 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।

यहां हो रही छापेमारी
अगमकुआं थाना के जकरियारपुर मोहल्ले में गोदाम गली के पास पहाड़ी स्थित पांच मंजिला भवन, बिहटा के बेला स्थित जय माता दी राइस मिल और एसपी वर्मा रोड स्थित को-ऑपरेटिव बैंक के कार्यालय में छापेमारी की है। इसके अलावा गोपालगंज के मांझगढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पैतृक आवास और मांझगढ़ के भावना पेट्रोलियम की भी तलाशी ली जा रही है। गौरतलब है कि भावेश कुमार सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था।

जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में भावेश कुमार सिंह की आय से 60 प्रतिशत अधिक संपत्ति का पता चला है। छापेमारी के दौरान दस्तावेज सहित अन्य प्रॉपर्टी की जांच जारी है।

