LalQuila Blast : दिल्ली के लाल किला के पास एक कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, 24 लोग बुरी तरह से झुलस गये हैं। इसे हाई इंटेंसिटी का ब्लास्ट बताया जा रहा है। इस घटना के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आईबी चीफ तपन डेका और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और पूरी घटना की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि 14 साल के बाद दिल्ली में इसतरह का धमाका हुआ है।

LalQuila Blast : 10 लोगों की दर्दनाक मौत
एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की माने तो लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास विस्फोट (LalQuila Blast) में 15 लोगों को लोक नायक अस्पताल लाया गया है। उनमें से 8 की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हैं। एक की हालत स्थिर है। विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इस बात ये ही लगाया जा सकता है कि कार के पुर्जे इधर-उधर बिखरे दिखाई दिए। कार के परखच्चे उड़ गये हैं। वहीं, दिल्ली धमाके के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और अपडेट लिया है। गृह मंत्रालय इस घटना पर पैनी नजर बनाए हुए है।

इस हादसे के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। ब्लास्ट की आवाज (Blast In Delhi) इतनी जोरदार थी कि आसपास की दुकानों के शीशे और दरवाजे-खिड़कियां चटक गईं। धमाके (Blast In Delhi) के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है और गहनता से जांच की जा रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA भी जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल फॉरेंसिंक और टेक्निकल एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंच रहे हैं ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये धमाका किस तरह का था। डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। विस्फोट की वजह से आसपास की स्ट्रीट लाइट भी टूट चुकी हैं।

फिलहाल इस धमाके (Blast In Delhi) के बाद सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है क्योंकि आज ही यानी सोमवार को दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है।
