HomeबिहारLalan Singh : मोकामा में चुनाव प्रचार कर बुरे फंसे ललन सिंह...

Lalan Singh : मोकामा में चुनाव प्रचार कर बुरे फंसे ललन सिंह और सम्राट चौधरी, केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?

Lalan Singh : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा विधानसभा की सीट लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दुलारचंद हत्याकांड में आरोपित बाहुबली और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह (Anant Singh) की गिरफ्तारी के बाद अब केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) ने इस सीट पर चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है और सोमवार को उन्होंने धमाकेदार तरीके से इलेक्शन कैंपेन किया लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

बुरे फंसे Lalan Singh और सम्राट चौधरी

दरअसल, सोमवार को केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने एक रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान उनका काफिला काफी लंबा था, जिसे लेकर चुनाव आयोग की भौंहें तन गई लिहाजा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में दोनों नेताओं पर कानूनी शिकंजा कस गया है और केस दर्ज किया गया है। पटना पुलिस ने रोड शो के आयोजकों पर भी केस दर्ज किया है।

Lalan Singh
Lalan Singh

ये भी पढ़ें : मोकामा हत्याकांड के बाद अपराजित लोहान को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने पटना ग्रामीण एसपी, अधिसूचना जारी, जानिए हैं कौन?

जानकारी के मुताबिक ललन सिंह और सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के इस रोड शो में शामिल सभी गाड़ियों की जांच की गई। सायरन बजाने वाली कार के साथ दो गाड़ियों को प्रशासन की तरफ से जब्त भी कर लिया गया है।

Lalan Singh
Lalan Singh

स्थानीय थाना में केस दर्ज

डीएम के मुताबिक स्थानीय थाना में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर रोड शो के लिए आवेदन देने वाले आयोजक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। विदित है कि सोमवार को बरहपुर, मोर, शिवनार से थाना चौक होते हुए तिराहा चौक तक ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने रोड शो किया था।

Lalan Singh
Lalan Singh
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments