Pawan Singh : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी सियासी दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और लोकप्रिय गायक पवन सिंह (Pawan Singh) एकबार फिर अपनी सियासी पारी के आगाज को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से मुलाकात की है।
शेखपुरा हाउस में हुई मुलाकात
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के जनसुराज में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आज जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से मुलाकात की है। दोनों की ये मुलाकात राजधानी पटना के शेखपुरा हाउस में हुई है, जहां दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई है।

मीटिंग के बाद ज्योति सिंह सिंह (Jyoti Singh) ने कहा कि वे यहां टिकट की मांग करने नहीं आयी हैं। वे प्रशांत किशोर जी (Prashant Kishor) से मिलकर अपनी बात रखने आयी थीं। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो हुआ, वो किसी और महिला के साथ नहीं होना चाहिए। यही मेरी कोशिश हैं और मैं सभी महिलाओं की आवाज़ बनना चाहती हूं।
ये भी पढ़ें : बिहार के छात्रों को अब बिना ब्याज के मिलेगा एजुकेशन लोन, चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा एलान

प्रशांत किशोर ने कहा ….
वहीं, मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि वे टिकट मांगने नहीं आयी थी, सिर्फ मिलना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि वे हर उस शख्स से मिलना चाहेंगे, जो समाज में बदलाव चाहता है। ज्योति सिंह जी सिंह (Jyoti Singh) ने भी अपनी बात रखी है।

सुर्खियों में हैं Pawan Singh और ज्योति सिंह
गौरतलब है कि बीते कई सालों से भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। हाल में ही ज्योति सिंह ने एक लंबा पोस्ट भी लिखा था। साथ में लखनऊ में पति पवन सिंह से मुलाकात भी की थी, जिसके बाद काफी बखेड़ा खड़ा हो गया था।