बिहार

सच्चिदानंद राय ने भरी हुं’कार, कहा : महाराजगंज से लडूंगा लोकसभा चुनाव, खत्म होगी सिग्रीवाल की सियासत

SARAN : बिहार के सियासी गलियारे से एक और बड़ी खबर आ रही है कि बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में सारण से सच्चिदानंद राय (MLC Sacchidanand Rai) ने जीत दर्ज करने के बाद हुं’कार भरी है और बड़ा एलान किया है। उन्होंने महाराजगंज से लोकसभा (Maharajganj Loksabha Seat) चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

सच्चिदानंद राय ने भरी हुं’कार

मीडिया से मुखातिब होते हुए सच्चिदानंद राय ने कहा कि वे 2024 में वे महाराजगंज से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। हालांकि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सच्चिदानंद राय ने दो टूक शब्दों में कहा कि महाराजगंज में बदलाव होना सुनिश्चित है।

विदित है कि सच्चिदानंद राय ने साल 2019 में भी महाराजगंज से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी लेकिन बीजेपी ने मौका नहीं दिया था और निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) को दोबारा टिकट मिला था। हालांकि इस बार सच्चिदानंद राय ने सीधे एलान कर दिया है कि वे जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के खिलाफ सांसद से लेकर वार्ड पार्षद तक चुनाव लड़ेंगे।

‘सारण के हक के लिए ल’ड़ूंगा’

उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार और सारण के हक में कोई निर्णय लेना पड़ा तो मैं लूंगा। महाराजगंज से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कोई संदेह नहीं है। मेरे पास 20 महीने का समय है। 2024 के लिए हमारे पास कैंडिडेट है। मैं हूं या कोई और उम्मीदवार है लेकिन मेरी ओर से कैंडिडेट है। मैं जो कहता हूं वो मैं करता हूं। मौजूदा सांसद की सियासत का अंत होने वाला है। अगर वो विधायक के लिए लड़ेंगे तो मैं वहां से भी उम्मीदवार दूंगा। अगर वे वार्ड पार्षद के लिए खड़े होंगे तो मैं भी कैंडिडेट दूंगा। गंदी राजनीति करने वालों की राजनीति में कोई जगह नहीं है।

उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की वजह से ही उनका टिकट कटा था और उन्हें भाजपा से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल निर्दलीय MLC हूं और मेरे पास 20 महीने का समय है। अब तो यह समय बताएगा कि सच्चिदानंद राय किस राजनीतिक दल से लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरते हैं।

वहीं, निर्दलीय भी चुनाव लड़ने की अटकलों से उन्होंने इनकार नहीं किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हफ्तेभर के अंदर से लेकर 20 महीने के भीतर कभी भी और कहीं भी कोई बड़ा फैसला आ सकता है और मैं किसी भी पार्टी को ज्वाइन कर सकता हूं।

सच्चिदानंद राय की दो टूक

वहीं, दोबारा से बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो मेरी पुरानी पार्टी है, फिर भी देखता हूं कि आगे क्या स्थिति बनती है। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि वे बचपन से लेकर अबतक संघर्ष करते आए हैं, वे जमीनी हकीकत से जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही मैंने तीन संकल्प भी लिए हैं और इन 3 संकल्पों को मैं पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगा। रोड मैप बनाकर काम किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस बार MLC चुनाव के दौरान बीजेपी ने उन्हें टिकट न देकर अन्य प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन बागी सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरकर जीत दर्ज की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button