Tejashwi Yadav : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से चंद घंटे पहले महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। उन्होंने बिहार की महिलाओं से लेकर युवाओं, पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए कई बड़े ऐलान कर दिए हैं।
Tejashwi Yadav ने खेल दिया मास्टरस्ट्रोक
तेजस्वी यादव ने फर्स्ट फेज के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बड़ी घोषणाएं की है। तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी तो 14 जनवरी 2026 यानी मकर संक्रांति के दिन सूबे की महिलाओं के खाते में माई-बहिन योजना के तहत सालभर का 30 हजार रुपये खाते में भेजा जाएगा।

जीविका दीदियों को मिलेगी स्थायी नौकरी
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा है कि जीविका दीदियों और अन्य काम करने वाली सभी दीदियों को परमानेंट नौकरी दिया जाएगा। उनका मानदेय 30 हजार रुपये कर दिया जाएगा। साथ ही उन्हें दो हजार रुपये प्रतिमाह और पांच लाख रुपये का बीमा कवर भी दिया जाएगा।

सरकारी कर्मियों के लिए भी कई वादे
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सरकारी कर्मियों के लिए भी कई वादे किए हैं और कहा है कि उनकी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना लागू (Old Pension Scheme) की जाएगी। साथ ही पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मियों का ट्रांसफर उनके गृह जिले से 70 किलोमीटर के अंदर ही किया जाएगा।

किसानों को मिलेगी फ्री बिजली
वहीं, किसानों के लिए भी बड़ा वादा किया है और कहा है कि धान के MSP से 300 रुपये ज्यादा और गेहूं के MSP से 400 रुपये ज्यादा बोनस दिया जाएगा। साथ ही किसानों को फ्री में बिजली दी जाएगी।

