Homeबिहारबीजेपी सांसद की पत्नी हार गईं निकाय चुनाव, इस नगर परिषद से...

बीजेपी सांसद की पत्नी हार गईं निकाय चुनाव, इस नगर परिषद से थीं उम्मीदवार

हाजीपुर : बिहार नगर निकाय चुनाव के फर्स्ट फेज के नतीजे सामने आने लगे हैं। कई जगहों पर अब भी काउंटिंग जारी है। इस बीच एक बेहद ही चौं’काने वाला नतीजा सामने आया है। मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद (BJP MP Ajay Nishad) की पत्नी रमा निषाद (Rama Nishad) निकाय चुनाव हार गई है।

निकाय चुनाव हार गईं बीजेपी सांसद की पत्नी

बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद हाजीपुर नगर परिषद से चुनाव मैदान में उतरी थीं लेकिन उन्हें हार का मुं’ह देखना पड़ा। स्थानीय जनता ने उनपर भरोसा नहीं जताया। वार्ड नंबर-1 से ज्योत्सना कुमारी ने उन्हें 53 मतों से मा’त दी है। इस हार के बाद सियासी हलकों में कई तरह की बातें की जाने लगी हैं।

बीजेपी सांसद अजय निषाद

इमोशनल हो गईं विजयी प्रत्याशी

विदित है कि बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी और हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व सभापति रमा निषाद वार्ड नंबर 1 से पार्षद पद पर चुनावी मैदान में उतरी थीं लेकिन लोगों ने उन्हें जीत नहीं दिलाई। वार्ड नंबर 1 से ज्योत्सना कुमारी ने जीत हासिल की है। इस जीत के बाद ज्योत्सना कुमारी काफी इमोशनल हो गई है और रो पड़ीं।

आपको बता दें कि हाजीपुर के वॉर्ड नंबर – 1 से ज्योत्सना कुमारी, वार्ड नंबर – 2 से ब्रह्मदेव भगत, वार्ड नंबर – 3 से प्रमिला देवी, वॉर्ड नंबर 4 से ललिता देवी, वार्ड नंबर 6 से चंद्रावती देवी, वार्ड नंबर 7 से मनोज सिंह, वार्ड नंबर 8 से रविन्द्र सिंह, वार्ड नंबर 9 से सुषमा देवी ने जीत हासिल की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments