PATNA : बिहार में बीजेपी (BJP) को बड़ा झ’टका लगा है। बिहार भाजपा (Bihar BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (DR. Sanjay Jaiswal) को पत्र लिखा है और अपने फैसले से अवगत कराया है।
बिहार बीजेपी को झ’टका
बिहार बीजेपी (BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने अपने पत्र में लिखा है कि बड़े ही खे’दपूर्वक कहना है कि बिहार भाजपा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की नीतियों और आदर्शों से पूरी तरह भ’टक चुकी है। प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ की बात केवल कहने तक ही सीमित हो चुकी है। आज पार्टी में पि’छड़ा/अतिपि’छड़ा व द’लित समाज के वि’रोधी तत्व हावी हो चुके हैं। हालात यह है कि जो नेता पि’छड़े समाज के नहीं हैं, वह भी इस समाज के नाम पर दशकों से सत्ता सुख भोग रहे हैं। इनके चहेते चंद नेताओं के अतिरिक्त पार्टी में पि’छड़ा/अतिपि’छड़ा व द’लित समाज के नेताओं का उपयोग केवल झंडा ढ़ोने तक ही सीमित कर दिया गया है, जो प्रधानमंत्री जी की नीतियों की सरासर उपेक्षा है।
ये भी पढ़ें : BREAKING : सोन नदी में प’लटी नाव, कई लोग बताए जा रहे ला’पता, म’ची अ’फरा-त’फरी

ये भी पढ़ें : BREAKING : बैंक में दि’नदहा’ड़े लू’टपा’ट, ह’थियारबं’द अ’पराधि’यों ने दिया घ’टना को अंजाम, म’ची स’नसनी
‘पार्टी का एजेंडा पटना तक सीमित’
इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि इसी तरह पार्टी के एजेंडा सिर्फ और सिर्फ पटना तक ही सीमित रह गया है। नालंदा जिले की बात तक नहीं होती। यह सरासर नालंदा और अन्य जिलों की उपेक्षा है। क्षेत्र में जनता द्वारा पूछे जाने पर हम जवाब तक नहीं दे पाते। इसके अतिरिक्त और भी विषय हैं, जिनपर मेरा पार्टी से मतैक्य नहीं है। कई विषय मैं इस पत्र में नहीं लिख रहा लेकिन आने वाले समय में उन्हें उठाता रहूंगा इसीलिए मैं पार्टी के पद और सदस्यता से अपना त्याग-पत्र देता हूं।
