Chirag Paswan : ‘लड़ूंगा मैं विधानसभा चुनाव’, चिराग पासवान ने ठोक दी ताल, कहा : नहीं डरूंगा किसी से..

Chirag Paswan : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने रविवार को सारण जिले में आयोजित एक रैली में कहा कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
‘लड़ूंगा मैं विधानसभा चुनाव’ : Chirag Paswan
रैली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिराग (Chirag Paswan) ने कहा कि “आज इस पावन धरती से मैं यह घोषणा करता हूं कि मैं बिहार के लिए, अपने भाइयों-बहनों और माताओं के लिए चुनाव लड़ूंगा। हम एक ऐसा बिहार बनाएंगे जो सच्चे अर्थों में विकास की राह पर आगे बढ़े।”
ये भी पढ़ें : Rain Alert : अगले 3 घंटे में इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा और जदयू के साथ मिलकर लड़ेगी, जो कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा हैं। कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा कि “विपक्ष के वे नेता जो आज विकास की बात करते हैं, वही लोग 90 के दशक में बिहार को अंधेरे में धकेल चुके हैं।”
चिराग (Chirag Paswan) ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि “मैं सिर पर क’फन बांधकर निकला हूं और बिहार को विकसित बनाकर रहूंगा। ‘नवबिहार’ अब कोई सपना नहीं, एक पक्का संकल्प है। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं।”

सुशासन पर उठाए सवाल
उन्होंने कुछ हालिया घटनाओं पर भी चिंता जताते हुए कहा कि “यह बेहद चिंताजनक है कि ऐसी घटनाएं उस सरकार के समय में हो रही हैं जिसकी पहचान एक समय सुशासन से होती थी। इससे विपक्ष को सवाल उठाने का मौका मिल रहा है। अब समय आ गया है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि एक सख्त संदेश जाए और ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।”