बिहार

प्रशांत किशोर की सियासत में एंट्री पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान

PATNA : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की सियासत में एंट्री को लेकर बिहार की राजनीति में भी भूचाल आ गया है। पीके के राजनीतिक पारी की शुरुआत करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी बड़ा बयान दिया है।

पीके की एंट्री पर नीतीश की टिप्पणी

प्रशांत किशोर की इस नयी पारी की घोषणा के बाद बिहार की सियासत में गरमाहट आ गई है। हालांकि इस बीच नीतीश कुमार से जब सवाल पूछा गया तो वे इस प्रश्न पर कन्नी काटते नजर आए और कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं। छोड़ दीजिए इन सभी सवालों को।

गरम हो गई बिहार की सियासत

दरअसल, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) अब एक नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर हैंडल से कल ट्वीट करते हुए राजनीतिक दल बनाने की बात कही है। प्रशांत किशोर के इस नई पारी की घोषणा के बाद बिहार की सियासत गर्म है। हर राजनीतिक दल पीके की घोषणा पर तंज कसने में लगा है।

पीके ने किया एलान

प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि, ‘लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने 10 साल के रोलरकोस्टर की सवारी का नेतृत्व किया। जैसे ही मैं पन्नों को पलटता हूं, पता चलता है कि अब मुद्दों और ”जन सुराज” के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए रियल मास्टर्स यानी जनता तक जाने का समय आ गया है। शुरुआत बिहार से होगी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button