New Airport in Bihar : बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इन 10 नये शहरों से उड़ेंगे विमान, मुजफ्फरपुर के साथ ये सिटी भी शामिल
New Airport in Bihar : बिहार में हवाई कनेक्टिविटी का सपना अब और करीब आता दिख रहा है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान 5.2 के तहत राज्य के 10 नए शहरों से छोटे विमानों की उड़ान (New Airport in Bihar) शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। इसमें सुपौल के वीरपुर, भागलपुर के सुल्तानगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, चंपारण के वाल्मीकि नगर और रक्सौल, नालंदा के राजगीर, मधुबनी और सारण के छपरा जैसे शहर शामिल हैं।
नए दौर की उड़ान
राज्यसभा में नागर विमानन मंत्रालय ने बताया कि इन शहरों से हवाई सेवा (New Airport in Bihar) शुरू करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे, जिनमें 20 सीटों तक के छोटे विमानों के संचालन के लिए बोलियां प्राप्त हो चुकी हैं। अब भूमि उपलब्धता और एयरपोर्ट निर्माण की औपचारिकताओं पर काम शुरू हो गया है।
बिहार में पटना, गया और दरभंगा के बाद अब अन्य शहरों को जोड़ने (New Airport in Bihar)की कवायद से राज्य में आर्थिक और पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा। भागलपुर और राजगीर में नए एयरपोर्ट निर्माण को हरी झंडी मिल चुकी है, जबकि बिहटा और पूर्णिया में निर्माण कार्य प्रगति पर है।
200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट का लक्ष्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में राज्य में हर 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट (New Airport in Bihar) बनाने की मांग केंद्र से की थी। इसके तहत बंद पड़े एयरपोर्ट को भी चालू करने की योजना है। बिहार में फिलहाल 24 एयरपोर्ट हैं, जिनमें से एक दर्जन को पुनः संचालित करने की तैयारी है।
उम्मीदों को पंख New Airport in Bihar
उड़े देश का आम नागरिक योजना (उड़ान) के तहत, न सिर्फ बड़े शहर बल्कि छोटे और दूरस्थ क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। बिहार के इन नए प्रयासों से स्थानीय लोगों को रोजगार और व्यापार के अवसर मिलेंगे।