भोजपुर के बामपली पहुंचे जेडीयू नेता छोटू सिंह, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, कहा : 2025 में फिर बनेगी NDA सरकार
BHOJPUR : बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव, जदयू के प्रदेश महासचिव और बड़हरा विधानसभा के प्रभारी अरविंद कुमार उर्फ़ छोटू सिंह भोजपुर जिले के बामपली पहुंचे, जहां जेडीयू नेता दिनेश ओझा और उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर परमा राय, मुखिया राजू सिंह, विशाल कुमार, आशुतोष कुमार, दीप नारायण चौधरी, मुकुल कुमार, गुड्डू सिंह, धीरेंद्र सिंह, ऋषभ सिंह और रवि राज सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने 2025 में नीतीश कुमार की सरकार को फिर से बहुमत दिलाने के लिए “225 का नारा” लगाया।
छोटू सिंह ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 वर्षों के कार्यकाल को बिहार के विकास का स्वर्णिम युग बताते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार किए हैं। उन्होंने राज्य में महिला सशक्तिकरण, शराबबंदी और अन्य जनहित योजनाओं जैसे जल-जीवन-हरियाली, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और हर घर नल का जल का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार अब विकास के लिए मिसाल बन गया है।
छोटू सिंह ने डबल इंजन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के तालमेल से राज्य का विकास दोगुनी रफ्तार से हो रहा है। एनडीए की चार विधानसभा सीटों पर जीत का उल्लेख करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता नीतीश कुमार पर भरोसा बनाए रखेगी और उनके नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी।