बिहार

BPSC 70th Exam : 70वीं BPSC परीक्षा में हंगामा, अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, जानिए क्या है पूरा मामला

BPSC 70th Exam : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा (BPSC 70th Exam) को लेकर शुक्रवार को बवाल खड़ा हो गया। पटना के बापू परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों ने प्रश्न-पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। छात्रों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और बीपीएससी के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।

परीक्षार्थियों का आरोप है कि समय पर उन्हें प्रश्न-पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे वे परीक्षा केंद्र छोड़ने को मजबूर हुए। बीपीएससी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह एक शरारती तत्व की हरकत हो सकती है। आयोग ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और परीक्षा की निष्पक्षता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

ये भी पढ़ें : ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ की सख्ती का दिखने लगा असर, इस स्कूल में पायी गई भारी गड़बड़ी, खुली पोल तो मचा हड़कंप

BPSC 70th Exam
BPSC 70th Exam

वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। छात्रों का कहना है कि परीक्षा की निष्पक्षता की जांच कराई जाए और अगर प्रश्न-पत्र लीक हुआ है तो परीक्षा को रद्द कर दोषियों को सजा दी जाए।

BPSC 70th Exam
BPSC 70th Exam

वहीं, बीपीएससी परीक्षा के दौरान पटना में हुए बवाल के बाद डीएम ने कहा कि एक परीक्षा कक्ष के लिए 288 प्रश्न-पत्र चाहिए था लेकिन पैकेट में 193 प्रश्न-पत्र ही थे। प्रश्न-पत्र को दूसरे कमरे में ले जाने पर छात्रों ने आपत्ति जतायी थी। डीएम का दावा है कि 12 हजार में से करीब साढ़े ग्यारह हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण परीक्षा दी। करीब डेढ़ सौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया है। डीएम ने बताया कि इस मामले की जानकारी आयोग को दे दी गई है। आगे जो भी निर्णय होगा वह बताया जाएगा।

BPSC 70th Exam
BPSC 70th Exam

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button