Loot : बिहार में बड़ी लूट, बाइक सवार लुटेरों ने गैस एजेंसी में दिनदहाड़े मचाया तांडव, इलाके में खौफ

Loot : बिहार में एकबार फिर बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया है और लूट (Loot) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बिहार के मधुबनी में 5 बाइक सवार लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए गैस एजेंसी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए हैं। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मधुबनी में Loot
ये घटना मधुबनी के कलुआही थाना क्षेत्र के मधेपुर की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है। वे गैस एजेंसी के काउंटर से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए हैं। वहीं, इस वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
ये भी पढ़ें : Nigrani In Action : निगरानी की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर दारोगा को रंगेहाथ किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस आसपास के इलाकों में लगे CCTV को खंगाल रही है और अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
