Nigrani In Action : निगरानी की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर दारोगा को रंगेहाथ किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Nigrani In Action : निगरानी विभाग ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई की है और 20 हजार रुपये घूस लेते हुए एक दारोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी विभाग की इस बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
Nigrani In Action
निगरानी विभाग ये बड़ी कार्रवाई औरंगाबाद में की है, जहां नगर थाना में पोस्टेड दारोगा उमेश राम को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दारोगा उमेश राम का कुछ दिनों पहले नालंदा ट्रांसफर हो गया है लेकिन अबतक वे रिलीव नहीं हुए हैं।

शिकायत के बाद एक्शन में निगरानी की टीम
निगरानी विभाग के मुताबिक शहर के वार्ड नंबर 23 के विराटपुर मोहल्लावासी अधिवक्ता राजेश कुमार ने ही दारोगा के रिश्वत मांगे जाने की शिकायत निगरानी विभाग में की थी, जिसके बाद एक्शन में आते हुए निगरानी विभाग ने ये बड़ी कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें : चुनाव से पहले CM नीतीश का बिग मास्टरप्लान!, हफ्तेभर में दूसरी बार बुलाई कैबिनेट मीटिंग, बड़ा ऐलान संभव!
गैस एजेंसी से जुड़ा है पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला गैस एजेंसी के CHP ब्रांच से जुड़ा है। राजेश कुमार सिन्हा अपने घर में गैस एजेंसी के CHP ब्रांच का संचालन करते हैं, जिसका रजिस्ट्रेशन उनकी पत्नी सीमा कुमारी अंबष्ट के नाम पर है। वार्ड पार्षद आरती श्रीवास्तव ने CHP संचालन में अनियमितता से संबंधित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से की थी, जिसके बाद आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी, जहां भारत और एचपी गैस सिलेंडर पाया गया था।

इस मामले में पदाधिकारी के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें दारोगा उमेश राम को आईओ बनाया गया था लिहाजा दारोगा की तरफ से लगातार 20 हजार रुपये की डिमांड की जा रही थी।