बिहार

Bihar Rain alert : बिहार के इन 14 जिलों में मंडरा रहे खतरों के बादल, अगले 2 घंटे में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

Bihar Rain alert : बिहार में कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है और मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। इस बीच मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट (Bihar Rain alert) जारी किया है और 14 जिलों में अगले 2 से 3 घंटे में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के भोजपुर, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, सहरसा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही इन सभी जिलों में वज्रपात का भी अलर्ट (Bihar Rain alert) जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें : JDU Leaders Join Jan Suraaj : CM नीतीश को बड़ा झटका, JDU के दो बड़े नेता जनसुराज में शामिल

Bihar Rain alert
Bihar Rain alert

मौसम विभाग ने एडलाइजरी जारी करते हुए कहा है कि तेज हवाओं और आंधी के दौरान पेड़ या पुराने मकानों के पास खड़े न हों। किसान अपने खेतों में काम रोक दें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। बारिश और बिजली से बचाव के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। सड़क पर चलते समय सतर्कता बरतें और बिजली के खंभों या तारों से दूर रहें।

Bihar Rain alert
Bihar Rain alert

मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह चेतावनी अचानक बदलते मौसम की स्थिति को देखते हुए जारी की गई है इसलिए लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग की वेबसाइट व सोशल मीडिया पर समय-समय पर अपडेट लेते रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button