Heavy Rain in Bihar : बिहार के इन 26 जिलों में अगले 2 घंटे में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

Heavy Rain in Bihar : बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 घंटे में बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश (Heavy Rain in Bihar) होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी कर दिया है।
Heavy Rain in Bihar
मौसम विभाग की माने तो अगले 2 से 3 घंटे में प्रदेश के समस्तीपुर, पटना, औरंगाबाद, दरभंगा, सुपौल, वैशाली, गया, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, जमुई, बांका, मुंगेर, मधुबनी, नवादा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और खगड़िया जिले में बारिश (Heavy Rain in Bihar) होने की संभावना है। इसके साथ ही यहां मेघ-गर्जन और तेज हवा चलने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें : IAS Transfer : बिहार में कई IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, अधिसूचना जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

एडवाइजरी जारी
मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि तेज हवाओं और आंधी के दौरान पेड़ या पुराने मकानों के पास खड़े न हों। किसान अपने खेतों में काम रोक दें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। बारिश और बिजली से बचाव के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। सड़क पर चलते समय सतर्कता बरतें और बिजली के खंभों या तारों से दूर रहें।

लोगों को सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह चेतावनी अचानक बदलते मौसम की स्थिति को देखते हुए जारी की गई है इसलिए लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग की वेबसाइट व सोशल मीडिया पर समय-समय पर अपडेट लेते रहें।