राष्ट्रीय

UP ELECTION : BJP ने जारी किया घोषणा-पत्र, वादों की लगाई झड़ी, किसानों को फ्री में बिजली समेत किए कई वायदे


लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनाव को लेकर अपना घोषणा-पत्र मंगलवार को जारी कर दिया। इस मेनिफेस्टो के लिहाज से बीजेपी ने यूपी की जनता से कई वायदे किए हैं।

बीजेपी के मेनिफेस्टो में वादों की झड़ी

बीजेपी ने अपने घोषणा-पत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ घोषणा-पत्र जारी किया है। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि ये सिर्फ घोषणा-पत्र नहीं है बल्कि संकल्प – पत्र है। उत्तरप्रदेश को नये भविष्य की ओर ले जाने का संकल्प है।

अमित शाह ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यही घोषणा-पत्र लहराते हुए पूछते हैं कि कितने पूरे हुए। मैं उनको बताना चाहता हूं कि 212 संकल्प पूरे हुए हैं।

बीजेपी ने किए ये बड़े वादे

बीजेपी ने अपने इस घोषणा-पत्र में कई बड़े एलान किए हैं, जो निम्नलिखित हैं :

  • कॉलेज जाने वाली हर महिला को फ्री में स्कूटी
  • उज्ज्वला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त LPG सिलेंडर
  • कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये
  • गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद
  • मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़ रुपये
  • प्रत्येक विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रतिमाह का पेंशन
  • 3 नई महिला बटालियन
  • सभी मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन यूनिट स्थापित करेंगे।
  • मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर अत्याधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर
  • लव जिहाद पर 10 साल की जेल और 1 साल का जुर्माना
  • मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, बहराइच और कानपुर में एंटी-टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे।
  • हर पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क
  • 5 वर्ल़्ड क्लास एक्जीबिशन और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर
  • 3 अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क
  • कानपुर में मेगा लेदर पार्क
  • 10 लाख रोजगार और स्वरोजगार के मौके दिए जाएंगे।
  • बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना
  • वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट में रोप-वे सेवा की शुरुआत
  • 2000 नई बसों के जरिए सभी गांवों में बस की सुविधा
  • पूरे प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटीन
  • काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो
  • सभी निर्माण श्रमिकों को मुफ्त जीवन बीमा
  • दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह
  • हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का मौका देंगे
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग
  • 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटेंगे
  • MBBS की सीटें दोगुनी होंगी
  • प्रत्येक जिला में डायलिसिस केन्द्र
  • किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
  • आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़ रुपये
  • निषादराज बोट सब्सिडी योजना

इसके साथ ही महर्षि वाल्मीकि का चित्रकूट में, संत रविदास का बनारस में, निषादराज गुह्रा का श्रृंग्वेरपुर में और डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button