खेल

बिहार के छोरे ईशान किशन पर धन की बारिश, IPL में बिके सबसे महंगे, इस टीम ने लगाई सबसे बड़ी बोली

SPORTS NEWS : बिहार के छोरे और धांसू क्रिकेटर ईशान किशन पर लक्ष्मी मेहरबान हुई है। IPL ऑक्शन की नीलामी में उनपर धन की बारिश हुई है और वे इसबार सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिके हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने एकबार फिर अपने साथ जोड़ा है। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।

ईशान किशन पर धन की बारिश

ईशान किशन एकबार फिर मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। पिछले कुछ सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले पटना के छोरे ईशान किशन ने अपनी फ्रेंचाइजी के साथ-साथ फैंस का भी दिल जीत लिया था। ईशान किशन की इस कामयाबी के बाद उनके परिवार के लोग काफी खुश हैं। पटना वाले घर में जश्न का माहौल है।

आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है। फिलहाल वे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ कोलकाता में है।

श्रेयस अय्यर की बल्ले-बल्ले

इधर, दिल्ली कैपिटल्स में पूर्व में शामिल श्रेयस अय्यर को शाहरुख खान की टीम केकेआर ने 12.25 करोड़ में खरीदा है तो शिखर धवन को किंग्स पंजाब ने खरीदा है। वहीं, आर. अश्विन अब राजस्थान रॉयल्स के खेमे में चले गये हैं। वहीं, हर्षल पटेल एकबार फिर बेंगलुरु के खेमे में आ गये हैं। उन्हें आरसीबी ने 10 करोड़ 75 लाख में खरीदा है।

हालांकि आश्चर्य की बात कि छोटे फॉर्मेट के धाकड़ खिलाड़ी रहे सुरेश रैना अनसोल्ड रहे हैं । उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी उनपर बोली नहीं लगाई।

  • क्रुणाल पांड्या – लखनऊ सुपरजायंट्स ( 8.25 करोड़ रुपये)
  • मिशेल मार्श – दिल्ली कैपिटल
  • वाशिंगटन सुंदर – सनराइजर्स हैदराबाद (75 करोड़ रुपये)
  • वानिंदु हसारंगा – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (75 करोड़ रुपये)
  • हर्षल पटेल – रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु(10.75 करोड़ रुपये)
  • जेसन होल्डर- लखनऊ सुपर जांयट्स (8.75 करोड़ रुपये)
  • नीतीश राणा – केकेआर (8 करोड़ रुपये)
  • फाफ डु प्लेसिस7 करोड़ रुपये )
  • रॉबिन उथप्पा – चेन्नई सुपरकिंग्स (2 करोड़ रुपये)
  • अंबाती रायडू – चेन्नई सुपरकिंग्स (6.75 करोड़ रुपये)
  • ईशान किशन – मुंबई इंडियंस (15.25 करोड़ रुपये)

सुरेश रैना समेत कई दिग्गज अनसोल्ड

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका डेविड मिलर भी अनसोल्ड रहे। दूसरी ओर ड्वेन ब्रॉवो के सीएसके ने 4.25 करोड़ रुपये में एकबार फिर अपने साथ जोड़ लिया है। वहीं, ऱॉबिन उथप्पा की फिर से घर वापसी हुई है। बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है।

वहीं, कैरेबियाई पावर शिमरॉन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले हेटमायर को राजस्थान ने 8.50 करोड़ रुपये खरीदा है। वहीं, मनीष पाण्डेय अब लखनऊ के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्हें लखनऊ ने 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, डेविडवॉर्नर अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button