खेल

IPL AUCTION 2022 : 22 गज की पट्टी पर धूम मचाने आ रहा ये अनदेखा खिलाड़ी, लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए है मशहूर

SPORTS NEWS : आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हो रही है। इसी कड़ी में कर्नाटक का एक ऐसा बल्लेबाज़ भी था, जिसका नाम शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा लेकिन इस धाकड़ बल्लेबाज़ पर गुजरात टाइटंस की टीम ने भरोसा जताया है और करोड़ों की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है।

इस अनदेखे खिलाड़ी पर लगी करोड़ों की बोली

बताया जा रहा है कि ये खिलाड़ी बहुत ही धांसू है और 22 गज की पट्टी पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है लिहाजा आशीष नेहरा की टीम गुजरात टाइटंस ने इसपर बड़ा विश्वास जताया है तो आइए चलते हैं और इस खिलाड़ी के नाम का खुलासा करते हैं।

इस रणजी टीम का है धांसू खिलाड़ी

जी हां, हम बात कर रहे कर्नाटक के बल्लेबाज अभिनव सदरंगानी (Abhinav Sadarangani) की, जिन्हें गुजरात की टीम ने 2.6 करोड़ की कीमत में खरीदा है। अभिनव का बेस प्राइस 20 लाख था लेकिन जैसे ही बोली लगनी शुरू हुई तो ये देखते ही देखते करोड़ों में पहुंच गई। अभिनव को घऱेलू क्रिकेट में लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए देखा गया है लिहाजा इस वजह से आईपीएल में उनके लिए टीमें लड़ती हुई दिखीं। अभिनव कर्नाटक की टीम से खेलते हैं और तेजी से रन बनाने में माहिर है।

आईपीएल टीमों में रही जबरदस्त होड़

आईपीएल नीलामी के दौरान अभिनव सदारंगनी के लिए कोलकाता, दिल्ली और गुजरात की टीमों के बीच काफी जद्दोजदह देखने को मिली लेकिन आखिर में वे आशीष नेहरा की कोचिंग वाली टीम गुजरात टाइटंस के हिस्सा बन गये। क्रिकेट विशेषज्ञों की माने तो गुजरात टाइटंस ने इस धांसू प्लेयर पर भरोसा जताकर भविष्य के लिए निवेश किया है। गुजरात टाइटंस के इस फैसले को मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। 

आपको बता दें कि इस मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों (370 भारतीय, 220 विदेशी) खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हो रहा है।जिसमें से 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं और 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही 7 एसोसिएट नेशंस के प्लेयर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button