Priyansh Arya : IPL ऑक्शन में छा गया ये नई सनसनी, इस तूफानी बल्लेबाज पर लग गयी करोड़ों की बोली, गौतम गंभीर से है ये रिश्ता
IPL AUCTION : IPL 2025 की बड़ी नीलामी के दूसरे दिन एक अनकैप्ड खिलाड़ी ने सभी का ध्यान खींचा, नाम है – प्रियांश आर्य (Priyansh Arya)। बाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज के लिए दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त बोली लगी। आखिरकार, पंजाब किंग्स ने उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया। यह सवाल हर किसी की जुबान पर था, “प्रियांश आर्य आखिर हैं कौन?”
दिल्ली प्रीमियर लीग में Priyansh Arya का शानदार प्रदर्शन
प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने अपनी पहचान दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) से बनाई। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में 608 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 198.69 और औसत 67.56 रहा। उनके प्रदर्शन ने पूरे क्रिकेट जगत को प्रभावित किया।
- पहला मैच : पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ 30 गेंदों में 57 रन।
- सेंट्रल दिल्ली किंग्स : 51 गेंदों पर 82 रन (7 छक्के, 3 चौके)।
- सीजन का पहला शतक : पुरानी दिल्ली के खिलाफ 55 गेंदों में 107 रन (9 चौके, 7 छक्के)।
- सीजन की सर्वश्रेष्ठ पारी : नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 50 गेंदों पर 120 रन।
- एक मैच में उन्होंने एक ही ओवर में छह छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरीं।
घरेलू क्रिकेट में धमाका
DPL की सफलता ने उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में दिल्ली की टीम में जगह दिलाई। उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 43 गेंदों पर 102 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला और शिवम मावी जैसे अनुभवी गेंदबाजों की जमकर ठुकाई की और उनकी इस पारी ने आईपीएल फ्रेंचाइजी का ध्यान आकर्षित किया। पिछले सीजन में SMAT में भी उन्होंने 222 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 166.7 और औसत 31.71 था।
ये भी पढ़ें : इंडिया की जॉन्टी रोड्स, पिता ने दूध बेचकर बनाया धाकड़ क्रिकेटर, चीते सी फुर्ती दिखा पकड़ा ऐसा कैच, क्रिकेट पंडित हो गये हैरान
क्रिकेट की नींव : संजय भारद्वाज से कोचिंग
प्रियांश (Priyansh Arya) के माता-पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। क्रिकेट के प्रति उनका जुनून उन्हें गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज तक ले गया। संजय भारद्वाज ने ही उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं। भारद्वाज के शिष्य कुमार कार्तिकेय ने पहले ही आईपीएल में नाम कमाया है, और अब प्रियांश उसी राह पर हैं।
नीलामी में बोली का रोमांच
- 30 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई बोली ने रोमांचक मोड़ लिया।
- दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहले बोली लगाई।
- पंजाब किंग्स ने बीच में एंट्री की और बोली को एक करोड़ तक पहुंचाया।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस लड़ाई को और गर्मा दिया।
- आखिरकार, पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ में प्रियांश को खरीदकर यह लड़ाई जीत ली।
प्रियांश की सोच और भविष्य
प्रियांश (Priyansh Arya) का कहना है, “DPL में मैंने कंसिस्टेंसी पर फोकस किया, जो SMAT में मेरे प्रदर्शन में दिखा। मेरा अगला लक्ष्य रणजी टीम में जगह बनाना और पंजाब किंग्स के लिए खुद को साबित करना है।” उन्होंने गौतम गंभीर से प्रेरणा ली है और आयुष बदोनी के अनुभव से सीखने का जिक्र भी किया।
प्रियांश आर्य की कहानी मेहनत, दृढ़ता और अवसर का मेल है। DPL से IPL तक के सफर ने साबित कर दिया कि वह बड़े मंच के लिए तैयार हैं। अब क्रिकेट फैंस को उनकी बल्लेबाजी का जादू IPL 2025 में देखने का बेसब्री से इंतजार है।
“दिल्ली के गलियारों से पंजाब की पिच तक, प्रियांश आर्य ने दिखा दिया कि सपनों की उड़ान लगन और मेहनत से ही मुमकिन है।”