Radha Yadav : इंडिया की जॉन्टी रोड्स, पिता ने दूध बेचकर बनाया धाकड़ क्रिकेटर, चीते सी फुर्ती दिखा पकड़ा ऐसा कैच, क्रिकेट पंडित हो गये हैरान
Radha Yadav : “म्हारी छोरियां…छोरों से कम है के”। आमिर खान अभिनीत दंगल फिल्म का ये डॉयलॉग वाकई में इंडिया की इस जॉन्टी रोड्स पर इस वक्त सटीक बैठ रहा है। हो भी क्यों नहीं क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जबरदस्त फील्डर राधा यादव (Radha Yadav) ने ऐसा कमाल किया है, जिसे देखकर क्रिकेट पंडित भी हैरान हैं और उन्हें सुपर वुमेन करार दे रहे हैं।
इंडिया की जॉन्टी रोड्स Radha Yadav
जी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वन-डे सीरीज में राधा यादव ने अपनी चीते से फुर्ती दिखाकर विरोधी खिलाड़ियों को भी हक्का-बक्का कर दिया है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गये मैच में राधा यादव ने एक – दो नहीं बल्कि तीन बेहतरीन कैच पकड़कर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
ये भी पढ़ें : शुभमन गिल की जिंदगी में मचा कोहराम!, फैंस के लिए बेहद निराशाजनक खबर
चीते सी फुर्ती दिखा पकड़ा अद्भुत कैच
राधा यादव ने गेंदबाज दीप्ति शर्मा की गेंद पर जॉर्जिया प्लिमर का बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद उन्होंने सूजी बेट्स का भी एक शानदार कैच लपक लोगों को हैरान कर दिया। बात यही खत्म नहीं हुई और उन्होंने प्रिया मिश्रा की गेंद पर ब्कूर का ऑल टाइम बेहतरीन कैच लपककर महफिल ही लूट ली।
संघर्षों में बीता है Radha Yadav का जीवन
महिला क्रिकेटर राधा यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर के ओजोशी गांव से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि, बाद में इनका पूरा परिवार मुंबई आकर कोलिवरी बस्ती में 220 स्क्वायर फीट की झुग्गी में रहता था। राधा यादव का शुरुआती जीवन काफी संघर्षों में गुजरा है। वे लकड़ी के बैट से गली-मोहल्लों के बच्चों संग खेला करती थी। उनके परिवार की माली हालत इतनी खस्ता थी कि उनके कोच ही उनकी फीस भी भर दिया करते थे लेकिन झंझावतों का डंटकर सामना करते हुए राधा यादव ने अपने सपनों को पंख दिया और क्रिकेट की 22 गज की पट्टी पर झंडा बुलंद करते हुए अपने परिवार का नाम रौशन किया।
2-3 करोड़ की मालकिन हैं Radha Yadav
आज वे 2-3 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। वे क्रिकेट के साथ-साथ एडवटाइजमेंट से भी अच्छा-खासा कमाती हैं।