Transfer-posting in Bihar : बिहार में बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों का तबादला, विभाग ने जारी किया लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची

Transfer-posting in Bihar : बिहार में एकबार फिर बड़े पैमाने पर तबादला (Transfer-posting in Bihar) हुआ है। पटना जिले के कई थानाध्यक्ष का तबादला कर दिया गया। पुलिस मुख्यालय की ओर से लिस्ट जारी कर दी गयी है।
बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-posting in Bihar)
पटना के जिन थानों के थानाध्यक्ष को बदला (Transfer-posting in Bihar) गया है, उनमें कदमकुआं, पुनपुन, शाहपुर, अथमालगोल, धनरुआ, मेहंदीगंज, घोसवरी, पालीगंज, दीदारगंज, बुद्ध कॉलोनी, पाटलिपुत्र, महिला थाना, सुल्तानगंज, रामकृष्ण नगर, मालसलामी, शास्त्री नगर, चौक, पालीगंज के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने जारी किया नया आदेश, शिक्षकों को माननी होगी अब ये बात, मचा हड़कंप
यहां देखिए पूरी लिस्ट
धर्मेंद्र कुमार : थानाध्यक्ष पालीगंज
उत्तम कुमार : थानाध्यक्ष शाहगंज
पिंकी प्रसाद : थानाध्यक्ष बुद्ध कॉलोनी
विमल इंदु कुमार : थानाध्यक्ष पाटलिपुत्र
प्रभा कुमारी : थानाध्यक्ष महिला थाना
नागमणि : थानाध्यक्ष सुल्तानगंज
कुंदन कुमार सिंह : थानाध्यक्ष कदमकुआं
सुमन कुमार : थानाध्यक्ष रामकृष्ण नगर
सत्येंद्र कुमार : थानाध्यक्ष मालसलामी
धर्मेंद्र कुमार : थानाध्यक्ष शास्त्रीनगर
अनिरुद्ध कुमार : थानाध्यक्ष चौक
श्रीकांत कुमार : थानाध्यक्ष मेहंदीगंज



बताया जा रहा है कि वैसे थाना प्रभारियों का तबादला (Transfer-posting in Bihar) किया गया है, जिनका कार्यकाल 2 साल पूरे हो चुके हैं। इन सभी थानों के थानाध्यक्ष को तत्काल पुलिस लाइन भेज दिया गया है।