BPSC : बिहार में जल्द ज्वाइन करेंगे 2773 नये शिक्षक, सफल अभ्यर्थियों को हुआ जिला आवंटित, यहां देखें पूरी लिस्ट

BPSC : बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के फर्स्ट फेज के लिए जारी किए पूरक रिजल्ट के सफल अभ्यर्थियों को जिला आवंटित कर दिया गया है। बीपीेएससी ने इस संबंध में नोटिस अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
BPSC ने नियुक्ति-पत्र लेने का निर्देश जारी
बड़ी बात ये है कि इसमें अधिकतर अभ्यर्थियों को उनके पसंद का औपबंधिक जिला आवंटित किया गया है। अब सभी को अपने जिले में नियुक्ति-पत्र लेने का निर्देश जारी किया गया है। गौरतलब है कि कुल 2773 अभ्यर्थियों को बीपीेएससी ने सफल घोषित किया था और कैटेगरी वाइज योग्य अभ्यर्थियों की कमी की वजह से 2024 सीटें खाली रह जाने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें : बिहार में बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों का तबादला, विभाग ने जारी किया लिस्ट, यहां देखें
प्राथमिक स्कूल के सामान्य कोटि के लिए आवंटित सूची
इस नोटिस के मुताबिक क्लास 1 से लेकर 5 तक के लिए सामान्य स्कूल के लिए कुल 467 और उसके जिला के अनुसार जारी की गई है। वहीं, क्लास 9-10 के लिए हिन्दी विषय में कुल 104 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है। वहीं प्राथमिक स्कूल में उर्दू के लिए 21 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है।

यहां क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट
प्राथमिक स्कूल के उर्दू शिक्षकों की सूची
वर्ग 9-10 के लिए हिन्दी विषय से संबंधित सूची
वर्ग 9-10 के लिए अंग्रेजी विषय की लिस्ट
11-12 वर्ग के अंग्रेजी विषय की सूची
