बिहार

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जमकर गरजे लालू प्रसाद, कहा : RJD की औकात बड़ी, पार्टी नेताओं को दिया दो टूक संदेश

PATNA : पटना के होटल मौर्य में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद जमकर गरजे और विरोधी दलों से तुलना करते हुए कहा कि आरजेडी की औकात बहुत बड़ी है। राजद का इतिहास संघर्ष का इतिहास रहा है।

लालू प्रसाद का पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश

इसके साथ ही लालू प्रसाद ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवनकाल में हमने कभी भी समझौता नहीं किया। हमारी अध्यक्षता में पार्टी ने जबरदस्त सफलता पायी है लिहाजा आगे भी नेताओं को हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।

बीजेपी पर साधा निशाना

लालू प्रसाद ने सत्ताधारी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश छोड़कर भाग चुके अंग्रेज अब नये रूप में देश में राज कर रहे हैं। ऐसा प्रधानमंत्री आजतक हमलोगों ने नहीं देखा। लालू प्रसाद ने कहा कि मैं तीन चुनाव लड़ने से चूक गया लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में पार्टी ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

नीतीश पर भी किया वार

नीतीश कुमार पर बोलते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि आज बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चौपट हो गया है। किसानों का जिक्र करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि वे किसानों को सैल्यूट करते हैं। वे कभी झुके नहीं है बल्कि सरकार को ही झुकना पड़ गया। आज भी किसानों पर सरकार को संदेह है।

संगठन मजबूती पर होगा जोर

पार्टी संगठन पर चर्चा करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि देशभर में आरजेडी का संगठन मजबूत हुआ है। सभी लोग की ख्वाहिश है कि पार्टी पूरे देश में चुनाव लड़े लेकिन अफसोस कि संगठन के लोग बाहर जाते ही नहीं है। अलग-अलग प्रदेशों में सभी को जिम्मेदारी दी जाएगी।

MLC चुनाव पर लालू प्रसाद ने कहा कि ये बेहद अहम चुनाव है। स्थानीय निकाय में 80 फीसदी हमारे लोग चुने गए हैं। 24 से अधिक सीटों पर हम जीतकर आएंगे। लालू ने कहा कि सबको आपस में मिलकर बड़ी समझदारी से चुनाव लड़ना है। सदन में आने के लिए लड़ाई है लेकिन नेता आज सदन में बैठते ही नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button