बिहार के मदरसों का भी होना चाहिए सर्वे, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार से की मांग

PATNA : बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार की नीतीश सरकार से बड़ी मांग कर दी है। गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी मदरसों और मस्जिदों का सर्वे कराने की मांग की है।
नीतीश सरकार से गिरिराज सिंह की मांग
बेगूसराय के बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि मदरसों और मस्जिदों की जांच होनी जरूरी है क्योंकि इससे पता चल पाएगा कि आखिर वहां बच्चों को क्या पढ़ाया जा रहा है? साथ ही वहां कैसे और कौन लोग छिप कर रह रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि विशेषकर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में ये बहुत जरूरी है।
इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों में चाहे नेपाल की सीमा हो, बंगलादेश की सीमा हो या बंगाल से जुड़ी सीमा हो, सभी जगह मदरसों और मस्जिदों की जांच होनी चाहिए। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि इन मदरसों और मस्जिदों में कौन लोग रह रहे हैं और क्या कर रहे हैं?
योगी आदित्यनाथ को कहा धन्यवाद
इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मदरसों का सर्वे कराने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मदरसों के सर्वे से ओवैसी जैसे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है लेकिन उनके पेट में दर्द होने की जरुरत नहीं है, वहां के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि मुसलमानों को अच्छी शिक्षा मिले। ओवैसी जैसे लोगों को डर है कि कहीं ये न पता चल जाए कि कौन बंगलादेशी है और कौन रोहिग्या है।