Rain alert : मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 2 से 3 घंटों में इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, वज्रपात की भी चेतावनी

Rain alert : मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट (Rain alert) जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ 2 से 3 घंटों में कई इलाकों में तेज बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है। तेज बारिश का सिस्टम लगातार सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में तेज बारिश के आसार हैं।
हाइलाइट्स
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग (Rain alert) के मुताबिक अगले कुछ घंटों में बिहार के नालंदा, मुजफ्फरपुर, बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना जिले के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने वज्रपात होने की भी आशंका जतायी है।
ये भी पढ़ें : Weather alert : अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, वज्रपात की भी आशंका


मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग (Rain alert) के मुताबिक इन जिलों में बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों को चेताया है और कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें।

साथ ही बारिश के दौरान पेड़ के नीचे न छिपे। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें।