BIHAR : SSB का जवान निकला कोरोना संक्रमित, कैंप में मचा ह’ड़कं’प

बेतिया : लंबे अंतराल के बाद एकबार फिर बेतिया में कोरोना का मरीज मिला है, जिसके बाद से जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि SSB 21वीं वाहिनी बगहा में तैनात एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद से सनसनी फैल गई है।
तीन माह बाद मिला कोरोना संक्रमित
बताया जा रहा है कि हाल ही में वह अपने घर से लौटा था और ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले कोरोना जांच का प्रोटोकॉल पूरा करना था इसलिए जब एंटीजन टेस्ट हुआ तो उसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया। फिलहाल RTPCR जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है। फिलहाल जवान को क्वारंटीन कर दिया गया है।
डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जवान पर नजर बनाए हुए हैं। 21वीं वाहिनी का जवान जम्मू-कश्मीर का निवासी है। जवान छुट्टी में घर जम्मू गया था, अपने घर से बुधवार को कैंप के लिए लौटा था। बताया जाता है कि बगहा में तीन माह बाद कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।